मिहिजाम। रविवार को मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत राखापाड़ा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ने के कारण एक टेंपो अचानक सड़क किनारे पलट गया, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए।हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के नियामतपुर निवासी कामेश्वर तुरी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वे गोवाकोला स्थित अपने रिश्तेदार के घर से ऑटो द्वारा वापस लौट रहे थे। इसी दौरान राखापाड़ा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में कामेश्वर तुरी को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं उनकी पत्नी हेमंती देवी और एक अन्य सहयात्री को गंभीर अवस्था में जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया।सूचना मिलते ही मिहिजाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को भी जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में वाहन के असंतुलन को हादसे का कारण बताया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।
मिहिजाम के राखापाड़ा में सड़क पर टूटा कहर, पलटे टेंपो ने छीनी एक जान, दो की हालत नाजुक
