चित्तरंजन। रूपनारायणपुर के उभरते खिलाड़ी और डीएवी पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र रोहित गिरी को आगामी सीनियर नेशनल डबल्स चैंपियनशिप के लिए बंगाल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक जबलपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी। डबल्स बंगाल एसोसिएशन ने रोहित के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन, मजबूत तकनीक और टीम को संगठित करने की क्षमता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण पद सौंपा है।
कोलकाता में नियमित अभ्यास करने वाले रोहित कई वर्षों से बंगाल की ओर से खेलते आ रहे हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल की टीम फेडरेशन कप में क्वालीफाई कर चौथे स्थान पर रही थी। वर्तमान में रोहित बर्नपुर इसको आईएसपी टीम का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। कप्तान चुने जाने के बाद रोहित ने बताया कि उनका लक्ष्य इस बार बंगाल को नेशनल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिलाना है।
