जामताड़ा। नारायणपुर के केंदुआ स्थित बड़ी मस्जिद में सोमवार को छत ढलाई का आयोजन बेहद खुशनुमा और भाईचारे से भरा रहा। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की ओर से प्रतिनिधि के रूप में पहुँचे अज़हरुद्दीन का मस्जिद कमेटी, उलेमा और स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अज़हरुद्दीन ने कहा कि मस्जिदें सिर्फ इबादत का स्थान नहीं, बल्कि इंसानियत, एकजुटता और शांति का पैगाम देने वाली पवित्र धरोहर हैं। उन्होंने बड़ी मस्जिद की छत ढलाई जैसे खैर के काम में शामिल होने को अपना सौभाग्य बताया और कमेटी तथा क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद दी।
उन्होंने मंत्री डॉ. अंसारी की ओर से भी शुभकामनाएँ देते हुए दुआ की कि अल्लाह मस्जिद को खूब तरक्की और बरकत दे। कार्यक्रम के दौरान लोगों का उत्साह, सहयोग और आपसी मोहब्बत माहौल को और भी रोशन कर गया।
अज़हरुद्दीन ने कहा कि ऐसे नेक कार्य समाज को मजबूती देते हैं और दिलों में सुकून व अपनापन जगाते हैं।
