मिहिजाम। जामताड़ा जिले के मिहिजाम स्थित कुर्मीपड़ा की उभरती कबड्डी खिलाड़ी रोशनी कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर पूरे जिले को गौरवांवित किया है। पिता रवीश सिंह और माता अंजू देवी की पुत्री रोशनी का 51वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप (बालिका वर्ग) के लिए चयन होने से खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे रोशनी चल्लापल्ली एक्सप्रेस से बोकारो के लिए रवाना हुई, जहां से देर रात वह पूरी टीम के साथ कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 से 28 दिसंबर 2025 तक दमदम जेल ग्राउंड, कोलकाता में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर की सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी।
अपनी सफलता पर उत्साह व्यक्त करते हुए रोशनी ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से ओम प्रकाश कबड्डी एकेडमी भारत में नियमित अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हेड कोच राज कमल सिंह के सशक्त मार्गदर्शन, अनुशासित प्रशिक्षण और बेहतर सुविधाओं ने उनके खेल को निखारने में अहम भूमिका निभाई है।
इस उपलब्धि पर जामताड़ा जिला कबड्डी संघ की अध्यक्ष मीरा मिश्रा, सचिव रोहित कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष बरनवाल, संरक्षक अरविंद कुमार ओझा, एकेडमी अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कोच सचिन सहित अन्य पदाधिकारियों ने रोशनी को शुभकामनाएं दीं। रोशनी की यह सफलता जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है।
कुर्मीपड़ा की रोशनी ने बढ़ाया जिले का मान, राष्ट्रीय कबड्डी में चयन से जामताड़ा गौरवान्वित
