सारठ में ग्रामीण विकास को नई रफ्तार : रामपुर–ऊपर भीटरा सड़क सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ

कर्माटांड़। प्रखंड में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। रामपुर से ऊपर भीटरा तक सड़क सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ़ चुन्ना सिंह ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। लगभग 1700 मीटर लंबी इस सड़क के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में व्यापक सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।

शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक विधायक का स्वागत किया। इस दौरान विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें जो भरोसा दिया है, उसे वे निरंतर विकास कार्यों के माध्यम से पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। आने वाले समय में कई नई योजनाएँ भी धरातल पर उतरेंगी, जिससे सारठ क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सकेगा।

विधायक ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि यह सड़क केवल आवागमन का साधन ही नहीं, बल्कि आर्थिक व सामाजिक उन्नति का मार्ग भी बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अधूरे प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा कर ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

मौके पर मुबारक अंसारी, शमीम अंसारी, बिलाल अंसारी, मनोज कुमार, मुन्ना पोद्दार, आलोक चक्रवर्ती, खरीफ मजदूर, रहमान अंसारी तथा शहीद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने विधायक की पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक सराहनीय कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *