सुरक्षित चित्तरंजन की पहल: रेलवेमेंस कांग्रेस ने सड़कों के चौड़ीकरण की उठाई मजबूत आवाज

चित्तरंजन। टाउनशिप में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से चित्तरंजन रेलवेमेंस कांग्रेस ने रेलवे प्रशासन के समक्ष अहम मांगें रखी हैं। संगठन के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने उप मुख्य अभियंता, सीएलडब्ल्यू/चित्तरंजन को पत्र भेजकर शहर के कई महत्वपूर्ण मार्गों के चौड़ीकरण की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया है।
पत्र में रेलवेमेंस कांग्रेस ने पहले से चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्यों के लिए रेलवे प्रशासन के प्रति आभार जताया है। संगठन का कहना है कि इन प्रयासों से वाहन चालकों, दोपहिया सवारों, साइकिल चालकों के साथ-साथ पैदल यात्रियों को भी राहत मिली है और दुर्घटनाओं की आशंका में कमी आई है।
महासचिव ने विशेष रूप से बीआरएस स्कूल जाने वाले मार्ग का जिक्र किया, जो स्टील फाउंड्री रोड और ट्रीटमेंट प्लांट को जोड़ता है। उन्होंने बताया कि यह सड़क बेहद संकरी है और स्कूल के समय यहां अत्यधिक भीड़ रहती है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना रहता है।
इसके अतिरिक्त एरिया-5 के क्रॉस रोड-17 से हॉस्पिटल मोड़ (जीएमए रोड) तक के मार्ग तथा एरिया-7 (सिमजुरी) स्थित चित्रवन कॉलोनी की आंतरिक सड़कों को दोतरफा यातायात योग्य बनाने की मांग की गई है। रेलवेमेंस कांग्रेस ने प्रशासन से शीघ्र कदम उठाकर चित्तरंजन को सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *