जामताड़ा। जामताड़ा में सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला लगातार आगे बढ़ रही है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद के निर्देश पर मंगलवार को अभियान के छठे दिन जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों और वाहन शोरूमों में सेफ्टी एट ऑफिसेज विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान अधिकारियों, कर्मियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है। शपथ के दौरान सभी ने यातायात नियमों का पालन करने, सड़क के बाईं ओर सावधानीपूर्वक चलने, जल्दबाजी में सड़क पार न करने और वैध ड्राइविंग लाइसेंस व निर्धारित आयु के बिना वाहन न चलाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया में सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा नशे की हालत या खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने जैसे बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया।इसके अलावा आपातकालीन सेवा वाहनों को प्राथमिकता देने, सड़क पर दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखने और दुर्घटना की स्थिति में घायलों की मदद करने जैसे मानवीय दायित्वों को भी शपथ में शामिल किया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि पूरे माह जिले भर में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके। कार्यक्रम में संबंधित कार्यालयों के प्रधान, अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सेफ्टी एट ऑफिसेज अभियान, कर्मियों ने लिया सुरक्षित यातायात का संकल्प
