चित्तरंजन। ब्लॉक क्षेत्र के बीएलओ कर्मियों ने शुक्रवार को अपने बढ़ते कार्यभार और अस्पष्ट दिशानिर्देशों के खिलाफ ब्लॉक परिसर में शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। बीएलओ का कहना था कि प्रतिदिन नई-नई जिम्मेदारियाँ दी जा रही हैं, परंतु उन्हें पूरा करने के लिए न तो स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल रहे हैं और न ही तकनीकी सहायता। 145 बीएलओ में से बड़ी संख्या में कर्मियों ने इस विरोध में भाग लिया।
बीएलओ प्रतिनिधि पूर्णचंद्र मांझी ने कहा कि एसआईआर फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए उपलब्ध कराए गए मोबाइल ऐप को कई कर्मी ठीक से संचालित करना नहीं जानते। ऐसे में 14 दिसंबर तक हजारों फॉर्म की जाँच पूरी करना बेहद कठिन है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण और स्पष्ट मार्गदर्शन के अभाव में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
इस मुद्दे को लेकर बीएलओ टीम ने सालानपुर के बीडियो देबांजन विश्वास से मुलाकात की। बीडियो ने बताया कि ऐप का संचालन सरल है और इसे आयोग के निर्देशों के तहत पहले भी सफलतापूर्वक उपयोग किया जा चुका है। उन्होंने सभी बीएलओ को भरोसा दिलाया कि किसी भी तकनीकी समस्या में प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा।
बीडियो के आश्वासन के बाद बीएलओ कर्मियों ने विरोध समाप्त कर दिया और समय पर कार्य पूर्ण करने का भरोसा जताया। प्रशासन को आशा है कि 16 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से पूर्व सभी वांछित प्रक्रियाएँ पूर्ण हो जाएँगी।
