मिहिजाम। भाजपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष लोकेश महतो की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य इस राष्ट्रीय दिवस को नगर स्तर पर प्रेरणादायी, गरिमामय और प्रभावशाली रूप में मनाने की रणनीति तय करना रहा।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 जनवरी 2022 को 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया गया, जो सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों में बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की अमर शहादत को समर्पित है। उन्होंने कहा कि अल्प आयु में इन वीर बालकों ने धर्म, सत्य और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर इतिहास में अमिट स्थान प्राप्त किया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वीर बाल दिवस पर नगर में जागरूकता कार्यक्रम, श्रद्धांजलि सभा, विचार गोष्ठी और प्रेरक संवाद का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी को साहिबजादों के त्याग और साहस से जोड़ा जा सके।इस अवसर पर निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, सुरेश राय, अजित पासवान, परिचय मंडल, शुभम साव, बैद्यनाथ सोरेन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प दोहराया।
वीर साहिबजादों की शहादत को नमन: मिहिजाम में भव्य वीर बाल दिवस आयोजन की तैयारी तेज
