नाम भी वही, काम भी वही! गबन और ठगी का ‘नटवरलाल’ मिहिजाम पुलिस के शिकंजे में, भेजा गया जेल

मिहिजाम। गबन और ठगी के मामलों में लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा एक शातिर व्यक्ति आखिरकार मिहिजाम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दिलचस्प संयोग यह है कि जिस अंदाज़ में आरोपी ठगी को अंजाम देता था, उसी कारण लोग उसे ‘नटवरलाल’ कहने लगे थे और संयोग से उसका नाम भी मिथिलेश श्रीवास्तव ही है। मिहिजाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।गिरफ्तार अभियुक्त मिथिलेश श्रीवास्तव, पिता महादेव श्रीवास्तव, शांतिनगर बिगन बाबू चौक, मिहिजाम का निवासी है। इस संबंध में मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मिहिजाम थाना में कांड संख्या 66/2025 दर्ज है। इसी कांड के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी ने यह भी खुलासा किया कि मिथिलेश श्रीवास्तव का आपराधिक इतिहास सिर्फ मिहिजाम तक सीमित नहीं है। उसके खिलाफ नारायणपुर और देवघर थाना क्षेत्रों में भी गबन और ठगी से जुड़े मामले दर्ज हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने कई लोगों को अलग-अलग बहानों से झांसे में लेकर उनसे रुपये ऐंठे।मिहिजाम थाना क्षेत्र में भी पीड़ित वादी विवेक द्वारा इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और अंततः आरोपी को दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क, अन्य सहयोगियों और संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है। इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में संतोष है और उन्होंने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *