जामताड़ा। जामताड़ा के दुमका रोड स्थित पाटोदिया धर्मशाला परिसर में जामताड़ा जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2026–27 के लिए सर्वसम्मति से संजय अग्रवाल को पुनः अध्यक्ष चुना गया। यह उनका लगातार पांचवां कार्यकाल है। निर्वाचन के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर उनका निर्विरोध समर्थन किया, जिससे पूरे सभागार में उत्साह और एकजुटता का माहौल देखने को मिला।नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभी व्यापारियों का आभार जताते हुए कहा कि सचिव और अध्यक्ष के रूप में बीते 15 वर्षों से जो विश्वास उन्हें मिला है, वह उनके लिए सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिना किसी भेदभाव के वे हर व्यापारी के हित और समस्याओं के लिए सदैव खड़े रहेंगे। उन्होंने जामताड़ा में उद्योगों के अभाव, बेरोजगारी, पलायन और बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से ठोस और प्रभावी पहल की मांग की।बैठक में चैंबर सचिव दिलीप जटिया, सरोज टिबरेवाल, अजीत लच्छीरामका, सुभाष जटिया, अरविंद मंडल, गुरमीत सिंह, मनोज जायसवाल, राज कुमार साह, मिंटू अग्रवाल, कपूर लच्छीरामका, रणजीत डोकानिया, टिंकू डोकानिया, आनंद दास, गोपाल डालमिया, प्रमोद साह, कैलाश जोशी, विजय वर्णवाल, किशोर मंडल, भोला मंडल, मो. शमशुल, मो. हसीबुर रहमान, मो. अम्बरुल, राजेश भारती, मुनीलाल साव, निरंजन साव, प्रकाश नारनौलिया और सुभाष दालान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने संगठन को और सशक्त बनाने तथा जामताड़ा के समग्र विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।
जामताड़ा चैंबर की बैठक में संजय अग्रवाल लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित, व्यापारियों ने जताया भरोसा
