जामताड़ा। जामताड़ा में तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। श्री श्री सार्वजनिक मां काली मंदिर ट्रस्ट, स्टेशन रोड एवं पारस प्रभा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जामताड़ा ब्लड बैंक केंद्र में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में समाजसेवियों, युवाओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 35 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही 62 लोगो ने नेत्र जांच करवाया।इस अवसर पर रक्तदान के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने आंखों की जांच कराकर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शिविर का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।समाजसेवी अनूप राय ने बताया कि तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया गया है, जिससे सेवा और दान की भावना को बढ़ावा मिले। वहीं संजय परशुराम ने कहा कि सनातन संस्कृति सेवा और त्याग का संदेश देती है और यह आयोजन उसी भावना का प्रतीक है। देबू सरकार ने बताया कि मां काली ट्रस्ट हर वर्ष सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता है।इस मौके पर देबू सरकार, चंचल चौबे, नयन भट्टाचार्य, प्रदीप सरकार, कन्हैया राउत, भूपेश गुप्ता, चंडी चरण दे सहित कई गणमान्य लोग और स्वयंसेवक मौजूद रहे।
तुलसी पूजन दिवस पर मानवता की सेवा, जामताड़ा में रक्तदान व नेत्र जांच शिविर का आयोजन
