नाला (जामताड़ा)। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय शालूका, अंचल गेडिया का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी, पुस्तकालय अभिलेख, मध्याह्न भोजन पंजी, शिशु गणना पंजी तथा एसए वन परीक्षा परिणाम समेत विद्यालय से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की, जो पूर्णतः अद्यतन और सुव्यवस्थित पाए गए।सभी अभिलेखों के संतोषजनक पाए जाने पर बीईईओ मिलन कुमार घोष ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद ताती की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि शालूका विद्यालय अनुशासन, स्वच्छता और व्यवस्था का उत्कृष्ट उदाहरण है। विद्यालय परिसर में विकसित हरी भरी बागवानी को देखकर उन्होंने विशेष प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह विद्यालय आउटलुक और साफ सफाई के मामले में प्रखंड के अग्रणी विद्यालयों में शामिल है।बीईईओ ने कहा कि स्वच्छ, हरियाली से परिपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करता है। प्राकृतिक सौंदर्य से जुड़ाव के कारण छात्र पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हैं और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनते हैं।इसके अतिरिक्त उन्होंने शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रभावी उपयोग और पुस्तकालय में पुस्तकों के सुंदर व क्रमबद्ध रख रखाव की भी प्रशंसा की। विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए अन्य विद्यालयों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही।निरीक्षण के समय बीपीओ नित्यानंद गोराई, प्रधानाध्यापक प्रमोद ताती, सहायक शिक्षक नैनी प्रसाद गोराई, आलोक कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।
औचक निरीक्षण में शालूका विद्यालय बना मिसाल, स्वच्छता और हरियाली पर बीईईओ ने की सराहना
