शिबू सोरेन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज, मैदान में उमड़ा उत्साह—विधायक रवीन्द्रनाथ महतो ने किया शुभारंभ

नाला (जामताड़ा)। राख (बामुनडीहा) मैदान में आयोजित स्वर्गीय शिबू सोरेन तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुरुआत कराया। उनके आगमन से खिलाड़ियों व ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

विशाल भीड़ तथा खेल प्रेमियों की उमंग ने पूरे मैदान को उत्सव स्थल में बदल दिया। अपने संबोधन में विधायक महतो ने कहा खेल इंसान के भीतर अनुशासन, एकजुटता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएँ बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए खेलभावना से खेलने का आह्वान किया।

आयोजकों के अनुसार विजेता टीम को 50,000 एवं ट्रॉफी, वहीं उपविजेता को 35,000 और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को एक बड़ा मंच देना है।

कार्यक्रम में प्रमुख कलावती मुर्मू, उपप्रमुख समर माजी, विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा, 20 सूत्री सदस्य जनार्दन भंडारी, डॉ. विजयानंद, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आगामी मुकाबलों को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता बनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *