चित्तरंजन। पश्चिम बर्धमान जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर एसआईएस इंडिया लिमिटेड ने सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पदों पर सीधी भर्ती अभियान की शुरुआत कर दी है। 6 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस विशेष भर्ती महाअभियान में शनिवार को सालानपुर पंचायत में आयोजित कैंप में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और उत्साह दिखाया।
ड्यूटी कमांडेंट कमल कुदादा ने बताया कि एसआईएस इंडिया एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सेवा कंपनी है, जो एनडीआरएफ के सहयोग से प्रशिक्षित और अनुशासित सुरक्षा कर्मियों को तैयार करती है। उन्होंने कहा कि आसनसोल व आसपास के क्षेत्रों के लगभग 500 युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर में एक माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें बैंक, एटीएम, कोलियरी, अस्पताल, फैक्ट्री सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों में तैनात किया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएँ भी प्रदान की जाएंगी।
भर्ती शिविर क्रमशः सालानपुर (6), चित्तरंजन (7), हीरापुर (8), रानीगंज (10), जामुरिया (11), दुर्गापुर (12), अंडाल (13), फरीदापुर (14) तथा वारिया में 15 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे।
यह अभियान जिले के युवाओं के लिए स्थायी रोजगार पाने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हो रहा है।
