कुंडहित (जामताड़ा)। कुंडहित प्रखंड सभागार में गुरुवार को एसआईआर मैपिंग कार्य में शामिल बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी–सह–बीडीओ जमाले राजा ने की। प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सुचारू एवं प्रभावी बनाना था।
कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप एसआईआर मैपिंग की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। बीएलओ को वोटर हेल्पलाइन ऐप और बीएलओ ऐप के उपयोग, मैपिंग से जुड़े चरणों, पारिवारिक मैपिंग, डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाने तथा पते के सत्यापन के व्यावहारिक तरीके बताए गए। साथ ही ग्रुप–बी, सी और डी श्रेणी की मैपिंग में आने वाली सामान्य चुनौतियों तथा डेटा असंगतियों के समाधान पर भी चर्चा हुई।
सुपरवाइजरों को फील्ड में बीएलओ की सहायता के सर्वोत्तम तरीकों में विशेषकर ऐप में डेटा अपलोड त्रुटियों के समाधान पर मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण दल ने सभी कर्मियों से मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाने में सहयोग देने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रंजीत मरांडी, चंचल दास, ऑपरेटर उमाशंकर प्रसाद, सहित बड़ी संख्या में बीएलओ एवं सुपरवाइजर मौजूद रहे। प्रशिक्षण से उम्मीद है कि क्षेत्र में फील्ड सत्यापन और डेटा सुधार कार्य और अधिक दक्षता से संपन्न होगा।
