डायट पबिया में जेंडर समानता पर विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत, 120 शिक्षकों ने पहले दिन दी सक्रिय उपस्थिति

जामताड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया, जामताड़ा में जेसीईआरटी रांची की वार्षिक कार्य योजना के तहत जेंडर संबंधी मुद्दों पर केंद्रित शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से प्रारंभ हो गया। 4 से 6 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रतिदिन दो प्रखंडों के शिक्षक-शिक्षिकाएँ भाग ले रहे हैं। पहले दिन कुंडहित और नारायणपुर प्रखंड के 120 शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की।

उद्घाटन समारोह में अनुमंडलीय शिक्षा पदाधिकारी सह प्राचार्य सुरेश महतो, संकाय सदस्य तथा मास्टर ट्रेनर्स ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन तैय्यब अंसारी ने किया। प्रशिक्षण सत्र में मास्टर प्रशिक्षक बिनीत झा और कुमुद रंजन ने लिंग और जेंडर की अवधारणा, शिक्षा में लैंगिक समानता का महत्व, नई शिक्षा नीति 2020 में जेंडर से जुड़े प्रावधान, विद्यालयों में जेंडर संवेदनशील वातावरण बनाने की रणनीतियाँ आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। गतिविधि आधारित प्रशिक्षण से सत्र को रोचक और प्रभावी बनाया गया।

प्राचार्य सुरेश महतो ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को अद्यतन ज्ञान और व्यवहारिक समझ प्रदान करते हैं, जिससे वे विद्यालयों में जेंडर समानता को बेहतर ढंग से लागू कर सकें। संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी ने कहा कि विद्यालय समाज का आईना होता है, इसलिए जेंडर संवेदनशील वातावरण बनाना प्रत्येक शिक्षक की जिम्मेदारी है।

मौके पर संकाय सदस्य सुबोध कुमार, विनोद कुमार, कृष्णानंद, समीर कुमार, बनलता गोराई, तथा कार्यालय कर्मी भावेश चौधरी, शरतचंद्र गोस्वामी, शिव शंकर सोरेन सहित कई लोग उपस्थित रहे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण को जेंडर समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *