जामताड़ा। जिले के बिंदापाथर पंचायत अंतर्गत धुतला क्रिकेट मैदान में रॉयल यादव क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मैदान में पहुंचते ही आयोजन समिति और ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।टूर्नामेंट में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल का माहौल बना रहा। फाइनल मुकाबला अजय 11 और सुजॉय 11 के बीच खेला गया। दर्शकों की भारी मौजूदगी के बीच हुए इस रोमांचक मैच में अजय 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने विजेता अजय 11 और उपविजेता सुजॉय 11 टीम को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं और उनकी छिपी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर देते हैं। खेल अनुशासन, सहयोग और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है।इस मौके पर आयोजन समिति के मुकेश यादव, अजय यादव, पिंकू यादव, पिंटू यादव, सुमन यादव, राकेश यादव, बृजलाल यादव और सचित यादव समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और स्थानीय दर्शक मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान खेल भावना और उत्साह देखते ही बन रहा था।
धुतला क्रिकेट मैदान में खेल उत्सव का समापन, अजय 11 ने जीता खिताब
