इतिहास और सभ्यता की जीवंत झलक बना सृजन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव प्रवाह

मिहिजाम। सृजन पब्लिक स्कूल, मिहिजाम में आयोजित वार्षिक समारोह प्रवाह – मानव विकास एवं भारतीय इतिहास भव्यता, अनुशासन और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने मानव सभ्यता के आरंभ से लेकर भारतीय इतिहास के स्वर्णिम अध्यायों को नृत्य, नाटक और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से मंच पर उतारा। बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को ज्ञान, संवेदना और गर्व की अनुभूति कराई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जामताड़ा अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं विशिष्ट अतिथि मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, मंच पर पकड़ और रचनात्मक सोच की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं।विद्यालय की चेयरमैन सविता तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनकी नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक समझ को सशक्त बनाना रहा। प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह संदेश दिया कि भारतीय इतिहास और मानव विकास की यात्रा आज भी हमें दिशा देने का कार्य करती है।विद्यालय की प्राचार्या सीमा तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में उप-प्राचार्या राखी सिंह, शिक्षिकाएँ अर्पिता बनर्जी, अविनाश कौर (मंच संचालन), श्वेता ओझा, रितु मेहता, नीतू साव, रिम्पा विश्वास, सविता पाल, महिमा दास, एंजल दास तथा शिक्षक सुब्रदीप साद्या के अथक प्रयासों से कार्यक्रम को अपार सफलता मिली। अभिभावकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने समारोह को और भी यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *