चित्तरंजन। चित्तरंजन स्थित सेंट जोसेफ़ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल (आईसीएसई) में गुरुवार को वार्षिक दिवस सह क्रिसमस कार्यक्रम उम्मीद – ए रे ऑफ होप भव्यता और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के सीनियर सेकेंडरी भवन में किया गया, जहां छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति से परिसर उत्सवमय माहौल में बदल गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आशा, प्रेम, भाईचारे और सेवा का संदेश दिया। नृत्य, गीत, नाटिका और क्रिसमस से जुड़े कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति ने यह दर्शाया कि कठिन परिस्थितियों में भी उम्मीद की किरण समाज को नई दिशा दे सकती है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए. के. मेश्राम प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर, चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और मानवीय मूल्य जीवन में सफलता की कुंजी हैं। विशिष्ट अतिथियों में सत्य प्रकाश, आईजी सह प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर, रंजन मोहंती, उत्तम कुमार मैती, एस. के. इस्माइल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।धार्मिक प्रतिनिधियों ने क्रिसमस के संदेश पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, शांति और सेवा को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा सभी को सामूहिक भोज में आमंत्रित किया गया। समारोह ने सभी के मन में उम्मीद की नई रोशनी भर दी।
उम्मीद की रोशनी में सजा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
