जामताड़ा। परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति दशरथ गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं तथा सरकारी भवनों और आवासों की वर्तमान स्थिति का समग्र आकलन करना रहा।सभापति के जामताड़ा पहुंचने पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार और आईटीडीए परियोजना निदेशक जुगनू मिंज ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उपायुक्त ने जिले में जारी विकास कार्यों, प्रशासनिक चुनौतियों और भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिस पर विस्तृत विमर्श हुआ।बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, कल्याण, गृह एवं कारा, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता, परिवहन तथा आपूर्ति विभागों के अंतर्गत निर्मित सरकारी भवनों और आवासों की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की गई। मरम्मति व नवनिर्माण की आवश्यकता, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था, तड़ित चालक, पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाएं, सौर ऊर्जा आधारित विद्युत व्यवस्था और निर्माण गुणवत्ता को लेकर विशेष निर्देश दिए गए।सभापति दशरथ गागराई ने सभी विभागों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अपने दो दिवसीय जामताड़ा प्रवास के दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास योजनाओं की भौतिक प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण भी करेंगे।
जामताड़ा में विकास कार्यों की कड़ी परख: विधानसभा आवास समिति की समीक्षा बैठक, भवनों की गुणवत्ता व सुरक्षा पर विशेष जोर
