जामताड़ा। शहर में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एसडीओ तालाब में एक वृद्ध व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया। सुबह घने कोहरे के बीच शौच के लिए तालाब किनारे पहुंचे बच्चों की नजर पानी में तैरते शव पर पड़ी। बच्चों ने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। बाद में मृतक की पहचान 80 वर्षीय दुलाई मांझी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वे बीते 13 तारीख से लापता थे। उनकी तलाश जामताड़ा के अलावा करमाटांड़, आसनसोल समेत आसपास के इलाकों में की गई थी। जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला, तो 14 तारीख को सदर थाना में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।मृतक के भतीजे अरूप मांझी ने बताया कि दुलाई मांझी की दिनचर्या नियमित थी। वे रोज सुबह करीब 4:30 बजे घर से निकलते थे और लगभग 7 बजे तक वापस लौट आते थे, लेकिन उस दिन वे घर नहीं लौटे, जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। घटना के बाद इलाके में शोक और भय का माहौल है।
कोहरे के बीच तालाब में मिला बुजुर्ग का शव, कई दिनों से लापता थे दुलाई मांझी
