जामताड़ा। कुलदेवी मां चंचला के त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव 2026 को लेकर तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में रविवार को मां चंचला मंदिर परिसर में आजीवन सदस्यों की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि मां चंचला महोत्सव जामताड़ा की आस्था का केंद्र है। इस वर्ष भी हम सभी मिलकर इस आयोजन को भव्य, गरिमामय और यादगार बनाएंगे।
बैठक में महोत्सव के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं में व्यवस्थापन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा, यात्रा मार्ग, मंचन एवं स्वच्छता पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि जल्द ही शहर के प्रबुद्ध लोगों, सामाजिक संस्थाओं, व्यवसायियों तथा विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया जाएगा, ताकि महोत्सव को सामूहिक सहयोग से सफल बनाया जा सके।
इस वर्ष मां चंचला का त्रयोदश वार्षिक महोत्सव 16, 17 और 18 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। जिसमें 16 जनवरी भव्य कलश शोभायात्रा, 17 व 18 जनवरी धार्मिक अनुष्ठान, हवन, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगी।
समिति ने सभी भक्तों एवं समाजसेवियों से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मां चंचला महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करें।
