नशा-मुक्ति को लेकर उपायुक्त ने जागरूकता रथ को दी हरी झंडी

जामताड़ा। जिले में नशा-मुक्ति को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता की नई लहर पैदा करने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में इस अभियान का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ सहित कई पदाधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उपायुक्त ने कहा कि नशा-मुक्त समाज ही प्रगतिशील समाज की नींव है। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि नशे के दुष्परिणाम को समझें, स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे बचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए जनजागरण अत्यंत आवश्यक है और यह जागरूकता रथ उसी दिशा में एक प्रभावी कदम है।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह रथ आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगा, जहां लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, स्वास्थ्य जोखिम और सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अभियान से उम्मीद की जा रही है कि यह संदेश गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचेगा तथा समाज को नशा-मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *