मकाती कोठी मैदान में क्रिकेट का महाकुंभ, 24 दिसंबर से शुरू होगा केपीएल सीजन–5

करमाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के मकाती कोठी ग्राउंड में न्यू राइजिंग विद्यासागर क्लब के तत्वावधान में आयोजित करमाटांड़ प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन–5 का भव्य आगाज 24 दिसंबर 2025, बुधवार को होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर पूरे क्षेत्र में खेल प्रेमियों के बीच खासा उत्साह और रोमांच का माहौल है।
टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए क्लब के सदस्यों ने मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान पंडाल निर्माण, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, दर्शक दीर्घा और खिलाड़ियों की सुविधा से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि प्रतियोगिता सफल और यादगार बन सके।
केपीएल सीजन–5 में विजेता टीम को 51,000 की आकर्षक पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 35,000 का इनाम मिलेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, खेलप्रेमियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति संभावित है।
निरीक्षण के दौरान अर्जुन मंडल, पिंटू मंडल, कुंदन मंडल, राहुल मंडल, महेंद्र मंडल, अक्षय मंडल, निवास मंडल, बलराम मंडल, पप्पू मंडल, संजय यादव और तनवीर अंसारी सहित क्लब के कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प दोहराया।
आयोजन समिति ने बताया कि केपीएल सीजन–5 युवाओं को अपनी क्रिकेट प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मंच प्रदान करेगा और क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा देगा। साथ ही क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *