मिहिजाम। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक अंतर्गत अमोई स्थित फुटबॉल मैदान बुधवार को विकास कार्यों और जनकल्याण का साक्षी बना। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने यहां हाई मास्ट लाइट अधिष्ठापन योजना का शिलान्यास कर नगर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। नारियल फोड़कर उद्घाटन करते हुए मंत्री ने बताया कि मिहिजाम नगर परिषद के विभिन्न हिस्सों में जरूरत के अनुसार 16 मीटर ऊंचे कुल 30 हाई मास्ट लाइट लगाए जाएंगे, जिससे रात के समय प्रकाश व्यवस्था बेहतर होगी और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।कार्यक्रम के दौरान शीतलहर को देखते हुए मंत्री ने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया। अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास विकास से जुड़े मुद्दों का अभाव है और वह केवल आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में लगी हुई है। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार, नगर प्रबंधक विजय कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष प्रो. कैलाश प्रसाद साव, दाऊद अंसारी, निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष शांति देवी, पार्षद विष्णु देव मुर्मू, अरुण दास, सलिल रमन, दानिश रहमान, यासर नवाज, कृष्णा राम, बेबी पासवान, सुलोचना देवी, टिंकू खान, इमरान, राजू अंसारी, जावेद अंसारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
अमोई मैदान से विकास की रोशनी, मंत्री इरफान अंसारी ने हाई मास्ट लाइट योजना की रखी आधारशिला
