मिहिजाम। ईसाई समुदाय के प्रमुख पर्व क्रिसमस के आगमन से पहले मनाए जाने वाले पारंपरिक कैरोल्स अभियान के तहत गुरुवार को सुंदर पहाड़ी नॉर्थ स्थित जीईएल चर्च की कीर्तन मंडली ने बदौलीगढ़ क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बिखेर दिया। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों का यह भक्तिमय जत्था स्थानीय ईसाई परिवारों के घर–घर पहुंचकर मधुर स्तुति–गीत, भजनों और बाइबिल के संदेशों के माध्यम से लोगों को प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं से अवगत कराता रहा।
मंडली ने प्रेम, शांति, क्षमा और मानवीयता के मूल संदेश को गीतों के माध्यम से इस तरह प्रसारित किया कि पूरा इलाका भक्ति–भाव और उल्लास से सराबोर हो गया। परिवारों ने भी पूरे उत्साह के साथ मंडली का स्वागत किया और सामूहिक प्रार्थना में शामिल होकर क्रिसमस की आध्यात्मिक शुरुआत को यादगार बना दिया।
चर्च के पास्टर रेवरेंट एमेलन गुड़िया ने बताया कि इस वर्ष कैरोल्स की यात्रा 1 दिसंबर से प्रारंभ की गई है, जो 8 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का एक पवित्र स्वागत है, जो समुदायों में प्रेम और एकता को मजबूत करता है।
कीर्तन मंडली में राजेश टोप्पो, बेंजामिन टोप्पो, मसीह दास तिर्की, सुनील डुंगडुंग, हाबिल टोपनो, अभिजीत मिंज, मंजुला हांसदा, तेजोलीना मिंज, एंजेला मिंज सहित कई श्रद्धालु शामिल थे। उनके आगमन ने बदौलीगढ़ में क्रिसमस उत्सव की रौनक को नए रंग में भर दिया।
