मिहिजाम। ओम प्रकाश कबड्डी एकैडमी भारत द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर देशभक्ति और साहस से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिख इतिहास के अमर वीर बालक साहिबजादा जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अकादमी के खिलाड़ियों के बीच आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता रहा। खिलाड़ियों को चार टीमों में विभाजित कर रोमांचक मुकाबले कराए गए, जिसमें खिलाड़ियों ने अनुशासन, ऊर्जा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित अकादमी के हेड कोच राजकमल सिंह एवं कोच सचिन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए वीर बालकों की अल्पायु में दिखाई गई अद्भुत वीरता और धर्म के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान की गाथा सुनाई। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो हमें साहस, सत्य और आत्मसम्मान के मार्ग पर चलने की सीख देता है।कार्यक्रम के माध्यम से खिलाड़ियों में देशभक्ति, संस्कार और खेल के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करने का सफल प्रयास किया गया।
कबड्डी के मैदान से गूंजा शौर्य का संदेश, ओम प्रकाश कबड्डी एकैडमी भारत ने श्रद्धा से मनाया वीर बाल दिवस
