मिहिजाम। कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से सोमवार संध्या नगर परिषद की ओर से सराहनीय पहल की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार के नेतृत्व में परिषद के अन्य कर्मियों के साथ नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान ठंड से सबसे अधिक प्रभावित असहाय और जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उन्हें कंबल वितरित किए गए।भ्रमण के क्रम में टीम ने कांगोई क्षेत्र एवं चित्तरंजन रेल स्टेशन परिसर का दौरा किया, जहां खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे कई बेसहारा लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुरते नजर आए। नगर परिषद की टीम ने ऐसे लोगों के बीच पहुंचकर कंबल बांटे और उन्हें ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील भी की।कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए नगर परिषद द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा और आगे भी कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा।कंबल पाकर असहाय लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। नगर परिषद की यह पहल ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है।
कड़ाके की ठंड में नगर परिषद की मानवीय पहल, कांगोई व चित्तरंजन स्टेशन पर असहायों को बांटे कंबल
