मिहिजाम। जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदमा रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक अज्ञात महिला की रेल से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मिहिजाम थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।पुलिस ने विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतका के शव को पहचान के लिए चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना स्थित कस्तुरबा गांधी अस्पताल, चित्तरंजन के शीतगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। शव को शीतगृह तक पहुंचाने की पूरी कार्रवाई मिहिजाम थाना के सहायक अवर निरीक्षक की देखरेख में संपन्न कराई गई।इस दौरान सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते फाउंडेशन, जामताड़ा के सचिव राजेंद्र शर्मा तथा कस्तुरबा गांधी अस्पताल के कर्मी मुन्ना लाल ने भी सहयोग किया। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी गई है और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई महिला की पहचान कर सके तो पुलिस को सूचित करें। फिलहाल मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है।
मिहिजाम में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव बरामद, इलाके में फैली दहशत
