निरसा। निरसा में पतंजलि के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य और प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति और योगमय वातावरण से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर निरसा गुरुद्वारा से हजारों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ नयाडांगां काली मंदिर स्थित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।कार्यक्रम स्थल पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थापना दिवस को खास बनाने के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य और योग आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।पतंजलि परिवार की ओर से मंजीत सिंह, रविंद्रनाथ सिंह एवं जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि योगगुरु रामदेव बाबा ने योग को जन जन तक पहुंचाकर यह सिद्ध कर दिया है कि योग केवल ऋषि-मुनियों तक सीमित नहीं, बल्कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। नियमित योग अपनाकर व्यक्ति निरोग और स्वस्थ जीवन जी सकता है।कार्यक्रम में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, वरिष्ठ नेता अशोक मंडल, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, मधुरेंद्र गोस्वामी, धीरज मिश्रा, योग प्रशिक्षक मनोज सिंह, भोला चौधरी, सिखा दत्ता, आशा देवी सहित अनेक समाजसेवी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजन ने योग, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश दिया।
तिरंगे की शान और योग का संदेश: निरसा में पतंजलि का 32वां स्थापना दिवस बना जनआस्था का महापर्व
