जामताड़ा में फिर गूंजेगी शहनाई: 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी शुरू, बैठक में उमड़ा जनसैलाब

जामताड़ा। जामताड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार गुप्ता द्वारा पिछले छह वर्षों से संचालित सामूहिक विवाह आयोजन का इंतजार फिर खत्म होने वाला है। इस वर्ष 7 और 8 फरवरी को होने वाला यह भव्य आयोजन 51 जोड़ों के विवाह का ऐतिहासिक साक्षी बनेगा। इसी को लेकर जामताड़ा नगर क्षेत्र के राजवाड़ी स्थित राजा नित्य गोपाल सिंह के आवासीय परिसर में तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजा नित्य गोपाल सिंह ने की।

बैठक में आयोजन को और प्रभावशाली बनाने के लिए उपस्थित महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं से सुझाव लिए गए। सभी महत्वपूर्ण सुझावों को कार्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया। तरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि 7 फरवरी को मेहंदी और संगीत कार्यक्रम होगा, जबकि 8 फरवरी को 51 दूल्हों की भव्य बारात निकलेगी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।

पिछले वर्ष अभिनेत्री अक्षरा सिंह द्वारा कन्याओं को मेहंदी लगाने की रस्म को लोगों ने विशेष रूप से याद किया। बैठक में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में आगे भी सुझाव संग्रहित करने का निर्णय लिया गया।

तैयारी बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल बर्मन, चंचल भंडारी, स्वप्न बाबरी, किशोर रवानी, विजय रावत, बलराम पंडित, राजा नंद गोपाल सिंह, विनोद हाड़ी, रघुवीर यादव, बाबू दुबे, प्रदीप केडिया, मनोज बजाज, साजिद अंसारी, राकेश रवानी, राकेश गुप्ता, मिथिलेश बर्मन, आनंद हाड़ी, पंचू बावरी, मधु बावरी, बादल रावत, पप्पू रावत, असीम दे, सचिन रावत, संजीव दुबे, नंदू गोरी, सुजीत मितरा, संजय दत्त सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी ने कार्यक्रम की सफलता और गरीब कन्याओं के सम्मानजनक विवाह हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *