जामताड़ा। जामताड़ा महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर ने सामाजिक उत्तरदायित्व का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिसके तहत कुल 5 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य कौशल कुमार ने किया। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सर्वोच्च सेवा बताते हुए प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया तथा युवाओं में बढ़ती सामाजिक चेतना की सराहना की।
शिविर में इतिहास विभाग के शिक्षक मोहम्मद रिजवान, कर्मचारी अंजू मुर्मू, समीर झा, कुणाल सिंह, माथुर महतो और अनिकेत शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे। विद्यार्थी परिषद के प्रकाश यादव, चंदन रजक और आकाश ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान करते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया। आयोजन समिति ने भविष्य में ऐसे और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही, जिससे जरूरतमंदों की समय पर सहायता सुनिश्चित हो सके।
