संवाददाता, नाला (जामताड़ा)— राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निर्देशानुसार नाला मध्य विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए टीएनए (टीचर नीड्स एसेसमेंट) परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का अवलोकन बीईईओ मिलन कुमार घोष द्वारा किया गया।
बताया गया कि टीएनए परीक्षा पूरी तरह डिजिटल माध्यम पर आधारित रही, जिसमें सभी शिक्षकों ने मोबाइल ऐप के जरिए बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि टीएनए का उद्देश्य शिक्षकों की आवश्यकताओं एवं प्रशिक्षण जरूरतों की पहचान कर शिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना है। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं विभागीय गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थित एवं अनुशासित होकर परीक्षा देने की अपील की।
इस अवसर पर बीपीओ नित्यानंद गोरांई, बीआरपी सुनील कुमार मंडल, सीआरपी परिमल मंडल, बिप्लब माजी, शिक्षक नवीन कुमार, मुकेश कुमार, उत्तम कुमार मंडल, सुरजीत भट्टाचार्य, विवेक आनंद, स्टीफन मरांडी, रेणुका लकड़ा, सहदेव मरांडी, नेपाल चंद्र दास, लाल देव दास, प्रतिभा कुमारी, प्रशांत कुमार सिंह, बादशाह मुखर्जी, रीता साधु, अंजलि टुडू, रमेंद्र कुमार, बप्पा आदित्य मंडल, दिलीप कुमार रवानी, निमाई पंडित, जगन्नाथ मंडल, मोहम्मद मजूम एहसान, अशोक कुमार पंडित, शिप्रा माजी, निर्मला कुमारी टुडू, मौ पैतंडी, आलोक कुमार भुंई, सुनीता मरांडी, तापस कुमार गोप, एंथोनी किस्कु, वीरेन चंद्र गोरांई सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
