जामताड़ा। जिले के सुपायडीह पंचायत अंतर्गत फागूडीह गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की आग ने देखते ही देखते ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां लगे बिजली के तार जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। धुएं और लपटों को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षा के लिहाज से घरों से बाहर निकल आए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग अचानक लगी और कुछ ही देर में विकराल रूप लेने लगी। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एहतियातन पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।बिजली विभाग के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया है। कर्मियों द्वारा ट्रांसफार्मर और उससे जुड़े उपकरणों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।घटना के बाद गांव में भय का माहौल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर काफी पुराना हो चुका था और समय-समय पर जांच नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए नियमित निरीक्षण और जर्जर उपकरणों को बदलने की मांग की है। फिलहाल गांव में बिजली बाधित है, लेकिन लोग राहत महसूस कर रहे हैं कि बड़ा हादसा टल गया।
फागूडीह में ट्रांसफार्मर धधका, शॉर्ट सर्किट से मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला
