जामताड़ा। जामताड़ा–मिहिजाम मुख्य मार्ग पर मंगलवार को परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में सड़क सुरक्षा टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अभियान के दौरान कुल 9 वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम के विविध प्रावधानों का उल्लंघन सामने आया। बिना हेलमेट–सीट बेल्ट, आवश्यक दस्तावेजों की कमी, तेज गति और ओवरलोडिंग जैसे मामलों में विभाग ने कुल 28,000 रुपए की राशि का चालान जारी किया। अधिकारियों ने कहा कि बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए नियम तोड़ने वालों पर अब कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
जांच टीम ने वाहन चालकों और राहगीरों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं में हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, तेज रफ्तार से परहेज, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय इस्तेमाल न करना, सभी वाहन दस्तावेज अद्यतन रखने के प्रति जागरूक किया।
डीटीओ मुकेश कुमार ने बताया कि विभाग का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों में सुरक्षित ड्राइविंग की आदत विकसित करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
