चित्तरंजन। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में मंगलवार को आदिवासी समुदाय के पारंपरिक बादना उत्सव के अवसर पर भव्य वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र की हजारों आदिवासी महिलाओं के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।कार्यक्रम की शुरुआत अल्लाडी एमएसके स्कूल के मैदान से हुई, जहां सालानपुर, देंदुआ, अल्लाडी और बसुदेबपुर जेमारी पंचायत की आदिवासी महिलाओं को नई साड़ियां प्रदान की गईं। वस्त्र वितरण का नेतृत्व बाराबनी के विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने किया। इसके बाद मालबहाल फुटबॉल मैदान में आयोजित दूसरे चरण में रूपनारायणपुर और आछड़ा पंचायत की महिलाओं को भी नई साड़ियां सौंपी गईं।इस अवसर पर विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार दोगुनी संख्या में, कुल 6 हजार नई साड़ियां वितरित की गई हैं। उद्देश्य यही है कि बादना पर्व के दौरान कोई भी आदिवासी महिला नए वस्त्र से वंचित न रहे और उत्सव पूरे उल्लास के साथ मना सके।कार्यक्रम में जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सह-उपाध्यक्ष भोला सिंह, एससी-एसटी सेल के अध्यक्ष जॉयस हांसदा सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन ने सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक सम्मान का संदेश दिया।
सालानपुर में आदिवासी महिलाओं को मिला उत्सव का उपहार, बादना पर्व पर 6 हजार नई साड़ियों का वितरण
