जामताड़ा। जामताड़ा के पुराना कचहरी परिसर में शनिवार को बहुजन समाज के युवाओं ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर गहन श्रद्धा के साथ उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और जय भीम तथा जब तक सूरज-चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा के जोशीले नारों के साथ हुई, जिससे पूरा परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम दास ने की। बतौर मुख्य अतिथि जामताड़ा के नवनियुक्त साइबर थाना प्रभारी राजेश मंडल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने देश को जो संविधान और सामाजिक समता का मार्ग दिया, वह सदियों तक समाज का मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने युवाओं से बाबासाहेब की शिक्षाओं को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की।
युवा कार्यकर्ता राहुल दास ने भावुक शब्दों में कहा कि बाबासाहेब की विचारधारा हर पीढ़ी के लिए प्रकाश-पुंज की तरह है। वहीं जशिम अंसारी ने कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का संदेश आज भी सामाजिक परिवर्तन की रीढ़ है।
कार्यक्रम में जय प्रकाश मंडल, बासुदेव दास, माला देवी, अल्पा कुमारी, ममता दास, आनंद हाड़ी, दुर्गा हाड़ी, सरत दास, उत्तम बावरी, सचिन रजक सहित अनेक ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाबासाहेब के आदर्शों पर चलने और समाज सुधार की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
