महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान से दी श्रद्धांजलि, चिरेका ज़ोन में 33 यूनिट रक्त संग्रह

चित्तरंजन। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन, चिरेका ज़ोन ने शनिवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समर्पण की भावना के साथ मनाया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर ने कार्यक्रम को मानवीय सेवा के रंग में रंग दिया, जहाँ कुल 33 यूनिट रक्त दान किया गया। यह कदम डॉ. आंबेडकर के सेवा और समानता के मूल्यों को सार्थक रूप से प्रतिबिंबित करता है।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पीसीएमओ डॉ. अजय कुमार, एसीएमओ डॉ. ए.के. चक्रवर्ती, पीसीएमएम ए.के. मेश्राम एवं आईसी चित्तरंजन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल समाज के कमजोर वर्गों और जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी सिद्ध होती है।

एसोसिएशन की ओर से सचिव एस.सी. ब्रह्मा, अध्यक्ष पी.के. साहा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बाल्मीकि, अतिरिक्त सचिव प्रभु दास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिन्मय बराई, तथा सदस्य अभिजीत मंडल, प्रमोद, आशुतोष, आयन, मुन्ना सहित कई कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ योगदान देते नजर आए।

डॉ. आंबेडकर के विचारों को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने सामाजिक उत्थान और मानव सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का प्रण लिया। सकारात्मक माहौल में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *