चित्तरंजन। लेबर यूनियन के पूर्व महासचिव कॉमरेड जपेश चंद्र भट्टाचार्य की स्मृति में लेबर यूनियन सुपरवाइज़र सेल द्वारा एक सराहनीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रविवार को देशबंधु प्रेस के सामने संपन्न हुआ, जिसमें संगठन के सदस्यों के साथ साथ भट्टाचार्य परिवार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भावनात्मक स्वरूप प्रदान किया।ज्ञात हो कि 4 जनवरी 2022 को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में कॉमरेड जपेश भट्टाचार्य का निधन हुआ था। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से यूनियन द्वारा हर वर्ष जनवरी माह में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मानिक कुमार ने शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन की ओर से पांच पत्र विक्रेताओं को कंबल वितरित किए गए। चित्तरंजन सेल्फलेस सर्विस सोसाइटी के सहयोग और चित्तरंजन अस्पताल के ब्लड बैंक के माध्यम से कुल दस लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।लेबर यूनियन सुपरवाइज़र सेल के संयोजक समीरन चक्रवर्ती ने कहा कि यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि वामपंथी विचारधारा और जनसेवा के संकल्प का प्रतीक है। यूनियन महासचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि शहीद जपेश भट्टाचार्य एवं कॉमरेड मिहिर दे की स्मृति में जनवरी और जुलाई में नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं।समापन अवसर पर वरिष्ठ नेता स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कॉमरेड जपेश भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि: रक्तदान के माध्यम से जीवित रही मानवीय सोच
