चित्तरंजन में बढ़ते अपराध पर तृणमूल का सख्त रुख, थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग

चित्तरंजन। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी, छिनतई, तोड़फोड़ और रात के समय सक्रिय असामाजिक तत्वों ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसी मुद्दे को सामने रखते हुए चित्तरंजन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने चित्तरंजन थाना प्रभारी शेख इसमाइल अली को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर कड़ी आपत्ति जताई।

कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष तापस बनर्जी (डाबू), उपाध्यक्ष पिंटू सिंह एवं धीमान चक्रवर्ती, आईएनटीयूसी अध्यक्ष विधुत दास, महासचिव राजकुमार चौधरी, वरिष्ठ सदस्य पुक्कू सहित अन्य नेताओं ने कहा कि बीते दिनों अपराध की घटनाओं में तेजी ने लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।

उपाध्यक्ष पिंटू सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चित्तरंजन प्रशासन द्वारा ठेका एजेंसियों के माध्यम से बड़ी संख्या में बाहरी मजदूरों को लगाया जा रहा है। हाल के दिनों में इन्हीं बाहरी व्यक्तियों पर कई आपराधिक गतिविधियों में पशु चोरी, छिनतई और रात्रिकालीन तोड़फोड़ में शामिल होने की शिकायतें मिली हैं।

तृणमूल कमेटी ने मांग रखी कि चित्तरंजन क्षेत्र में कार्यरत सभी बाहरी श्रमिकों का नाम, पता और पहचान पत्र अनिवार्य रूप से पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। साथ ही, नियुक्ति से पूर्व इनकी पूरी जांच-पड़ताल की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए, ताकि अपराध पर रोक लगे और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बहाल रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *