व्हाट्सएप पर भेजे गए फर्जी एपीके से उड़ाते थे बैंक बैलेंस, जामताड़ा पुलिस की कार्रवाई में दो साइबर ठग धराए

जामताड़ा। नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी ई-चालान और गैस कनेक्शन अपडेट एपीके के सहारे ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक रविन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में पुनि चन्द्रमणि भारती, सअनि ईश्वर मराण्डी सहित टीम ने पतरोडीह–लोहरंगी पक्की सड़क के पास स्थित जंगल में छापामारी की। इसी दौरान रघुनाथ मंडल (44 वर्ष) और रौकी कुमार मंडल (19 वर्ष), दोनों निवासी रिगीचिगों, थाना करमाटांड़, रंगे हाथ पकड़ लिए गए।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया। जांच में पता चला कि आरोपी व्हाट्सएप पर लोगों को फर्जी आरटीओ ई-चालान और गैस कनेक्शन अपडेट के नाम पर एपीके फ़ाइल भेजते थे। पीड़ित जैसे ही ऐप डाउनलोड करता, मोबाइल डेटा अपराधियों के कब्जे में आ जाता और वे डिजिटल माध्यमों से खाते से पैसे उड़ा लेते थे।

रघुनाथ मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जो करमाटांड़ थाना के कांड संख्या 98/17 में गंभीर धाराओं के तहत आरोपित रहा है। बताया जा रहा है कि इनका नेटवर्क बिहार, बंगाल और यूपी तक सक्रिय था। दोनों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 69/25 दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अनजान लिंक व एपीके डाउनलोड न करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *