जामताड़ा में बेखौफ बदमाशों की वारदात, ज्वेलरी शॉप में लूट और फायरिंग से बाजार ठप

जामताड़ा। शहर के मुख्य बाजार में बुधवार देर शाम हुई ज्वेलरी दुकान में लूट और फायरिंग की सनसनीखेज घटना से पूरे जिले में दहशत फैल गई। इस वारदात के विरोध में गुरुवार को जामताड़ा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर पूरा बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने स्वतः अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए, वहीं जो दुकानें खुली थीं, उन्हें भी बंद कराया गया। देखते ही देखते पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया।चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों ने सीधे व्यापारियों की सुरक्षा पर हमला किया है। उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल ज्वेलरी व्यवसायी अमन वर्मा दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। संजय अग्रवाल ने एसपी से 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो आज बाजार बंद रहेगा, कल पूरा जामताड़ा जिला और परसों संथाल परगना बंद किया जाएगा।घटना जामताड़ा शहर के कायस्थपाड़ा चौक स्थित बालाजी ज्वेलर्स में हुई, जहां दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर करीब 30 लाख रुपये के गहनों की लूट की और विरोध करने पर अमन वर्मा को गोली मार दी। वारदात के समय बाजार में भारी भीड़ मौजूद थी, इसके बावजूद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।चेंबर अध्यक्ष ने टाइगर फोर्स की पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस टीम घटना के करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची। वहीं, देर रात घटनास्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाएगा और जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *