मिहिजाम। मिहिजाम नगर परिषद की राजनीति एक नए और ऐतिहासिक दौर में प्रवेश करने जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के ताजा निर्णय ने नगर परिषद चुनाव के सभी राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह बदल दिया है। इस बार नगर परिषद का अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला श्रेणी के लिए सुरक्षित किए जाने से यह लगभग तय हो गया है कि आने वाले पांच वर्षों तक नगर की सत्ता की कमान एक महिला प्रतिनिधि के हाथों में रहेगी। यह फैसला न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि सामाजिक समावेशन और लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व की नई तस्वीर भी प्रस्तुत करता है।अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर अब विराम लग चुका है। पिछली बार जहां यह पद सामान्य श्रेणी के लिए था, वहीं इस बार अनारक्षित महिला आरक्षण ने राजनीतिक दलों और संभावित प्रत्याशियों की रणनीति को पूरी तरह बदल दिया है। वर्षों से सक्रिय कई पुरुष नेता अब खुद मैदान में उतरने के बजाय अपनी पत्नियों को प्रत्याशी बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके साथ ही, समाजसेवा, शिक्षा और सामाजिक आंदोलनों से जुड़ी कुछ स्वनिर्भर महिलाओं के नाम भी चर्चा में हैं, जिससे चुनावी मुकाबला और अधिक दिलचस्प तथा प्रतिस्पर्धात्मक बनता नजर आ रहा है।महिला भागीदारी केवल अध्यक्ष पद तक सीमित नहीं रहेगी। नगर परिषद के कुल 20 वार्डों में से 9 वार्ड पार्षद पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस व्यवस्था के तहत नगर परिषद में कम से कम 10 महिला प्रतिनिधियों की सशक्त उपस्थिति तय मानी जा रही है। उपाध्यक्ष का चयन भी इन्हीं निर्वाचित पार्षदों द्वारा किया जाएगा, जहां महिला पार्षदों की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है। स्पष्ट है कि भविष्य में मिहिजाम का नगर प्रशासन आधी आबादी की सोच, आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को केंद्र में रखकर संचालित होगा।इसी बीच मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 में निवास करने वाले किन्नर समुदाय ने भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी का ऐलान किया है। किन्नर समुदाय के गुरु दुलारी किन्नर, ममता किन्नर और शबनम किन्नर सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि नगर परिषद का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति को मिलना चाहिए जो गरीबों और वंचितों की आवाज बने, उनके अधिकारों की रक्षा करे और मिहिजाम के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार किन्नर समुदाय मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।खरमास की समाप्ति के साथ ही चुनाव की आधिकारिक तिथि घोषित होने की संभावना है। कुल 36,943 मतदाता इस बार मिहिजाम नगर परिषद की दिशा और नेतृत्व तय करेंगे, जिसमें महिलाओं और किन्नर समुदाय की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है।
मिहिजाम में महिला नेतृत्व तय, किन्नर समुदाय भी बना लोकतंत्र का सशक्त प्रहरी
