आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार: कुंडहित प्रखंड में लगा जनकल्याण शिविर, सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया लाभ

कुंडहित। कुंडहित प्रखंड के तीन पंचायत कुंडहित, बाबुपुर और नगरी में शनिवार को सेवा के अधिकार कार्यक्रम अंतर्गत आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, बीडीओ जमाले राजा, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, जिप सदस्य रीना मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऑफिसर हैम्ब्रम तथा विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी और लाभ प्रदान किए गए। कुंडहित पंचायत में 19, बाबुपुर में 21 तथा नगरी पंचायत में 61 आवेदनों की प्राप्ति हुई। कई आवेदनों का निष्पादन मौके पर ही कर लाभार्थियों को तुरंत सुविधा दी गई।डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा कि पिछले पाँच वर्षों से इस अभियान के माध्यम से लाखों ग्रामीणों को घर–घर योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मौके पर मनरेगा मजदूरों को औजार देकर तथा विधवा व वृद्धजनों को कंबल प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भजहरी मंडल, तीनों पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *